जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में शासन द्वारा समाज कल्याण विभाग के माध्यम से पात्र बुजुर्गों को प्रतिमाह एक हजार रुपये वृद्धा पेंशन मिलती है। बैंक खाते में गलती और विभागीय त्रुटि की वजह से अधिकांश बुजुर्गों की पेंशन खातों में नहीं पहुंच पा रही है।
पेंशन के लिए लड़खड़ाते कदमों से बुजुर्ग कार्यालयों के चक्कर काट रहे है। बुजुर्ग पेंशन के लिए परेशान है। ब्लॉक से लेकर तहसील के बाहर भीड़ जुटी रहती है। बुजुर्ग कार्यालयों केचक्कर लगाकर थक गए लेकिन उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है।
एसडीएम अंकित कुमार वर्मा ने बताया कि वृद्धों की पेंशन नहीं आना गंभीर मामला है, इसे लेकर समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों से संपर्क कर एक शिविर ब्लॉक स्तर पर लगवाया जाएगा। ताकि इनकी समस्या का निस्तारण कराया जा सके।