जनपद हापुड़ के पिलखुवा में बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराने थाने पहुंचे बुजुर्ग को भगाया। जिसके बाद पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक के यहां शिकायत की।
हापुड़ देहात क्षेत्र के गांव लालपुर निवासी विनोद कुमार ने बताया कि गत 18 सितंबर की शाम करीब साढ़े सात बजे गाजियाबाद से हापुड़ की ओर आ रहे थे। छिजारसी टोल प्लाजा से पहले हाईवे-9 किनारे बाइक खड़ी कर वह लघुशंका करने लगे।
आरोप है कि इसी बीच वहां पहुंचे दो युवक उसकी बाइक लेकर जाने लगे। उन्हें देख शोर मचाते हुए चोरों का पीछा किया, लेकिन तब चोर दूर जा चुके थे। इसके बाद वह थाने पहुंचे। आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की और मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें वहां से भगा दिया।
एसएचओ सुमन कुमार सिंह का कहना है कि मामला संज्ञान में नहीं है, तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।