हापुड़ जिले में डेंगू बेकाबू होने लगा है। हर दिन नये मरीज बढ़ रहे हैं। मंगलवार को भी डेंगू के आठ नये मरीज मिले हैं, इसी के साथ जिले में डेंगू पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़कर 104 हो गई है। 96 घरों में भारी मात्रा में लार्वा मिला, जिसे फॉगिंग से नष्ट कराया गया।
मंगलवार को जिला अस्पताल और सीएचसी की ओपीडी में बुखार के 756 मरीज आए। बहुत से मरीजों की हालत खराब थी, जो खुद चलने में भी सक्षम नहीं दिखे। ऐसे मरीज अपनी बारी के इंतजार में नीचे ही बैठते गए। सरकारी और निजी अस्पतालों के वार्डों में बुखार के मरीजों की भरमार है। प्राइवेट अस्पतालों में आने वाले ऐसे मरीजों को डेंगू का ही इलाज दिया जा रहा है।
सरकारी लैब में मंगलवार को 73 संदिग्ध नमूनों की जांच की गई। एक ही दिन में सर्वाधिक आठ मरीजों के सैंपल पॉजिटिव आए। जिले में अब डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़कर 104 पहुंच गई है। हापुड़ ब्लॉक क्षेत्र में चार, धौलाना क्षेत्र में दो और सिंभावली व गढ़ ब्लॉक क्षेत्र में एक एक मरीज डेंगू पॉजिटिव मिले।
डीएमओ डॉ. सतेंद्र कुमार के नेतृत्व में टीम ने 378 घरों की जांच की। इसमें 258 कूलर, 563 गमले, 112 ड्रम, 83 टायर, 286 फ्रीज, 736 अन्य पात्रों की जांच की। 96 पात्रों में डेंगू का लार्वा मिला, जिसे नष्ट कराया गया। मरीजों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
हापुड़ सीएमओ डॉ.सुनील त्यागी- ने बताया की बुखार होने पर चिकित्सक से परामर्श लेकर उपचार शुरू कराएं। झोलाछापों के चक्कर में न पड़ें। सरकारी अस्पतालों में इलाज और दवाओं की पर्याप्त व्यवस्था है। मरीजों की निगरानी कराई जा रही है।