समर कैंप 2023 का जेएमएस वर्ल्ड स्कूल में जोश व उत्साह के साथ समापन किया गया। जिसमे लगभग 300 के करीब शहर के सभी स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया,जो की अपने आप मे एक बहुत बड़ा रिकॉर्ड है। इस अवसर पर नॉन फायर कुकिंग कंपटीशन फोर मदर्स रखा गया, जिसमें विद्यार्थियों की माताओं ने बढ़ चढ़कर जोश के साथ हिस्सा लिया तथा अपनी प्रतिभा दिखाई।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर डॉ आयुष सिंघल प्रबंधक जेएमएस वर्ल्ड स्कूल तथा प्रधानाचार्य डॉ निधि मलिक ने की विद्यालय में प्रतियोगिता में भाग लेने आई माताओं के उत्साह को सराहाने के लिए बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति की। समर कैंप में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट देकर प्रोत्साहित किया गया।
समर कैंप में चल रहे शूटिंग कार्यक्रम में अंतिम दिन प्रतियोगिता करवा कर बच्चों को उत्तम प्रदर्शन करने के लिए पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। जिसमें कक्षा 1 से 5 तक में नैतिक कंसल, शिवांश ,प्रथम स्थान पर रहे तथा देव शर्मा व भविष्य द्वितीय स्थान पर रहे तथा तृतीय स्थान पर मोहम्मद माज व भूमिक रहे।
कक्षा 6 से 12 में आराध्या शर्मा, रिद्धिमा सिरोही, हार्दिक व कृतिका प्रथम पर रहे। वत्सल, पंखुरी तथा मान्य गुप्ता ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। अंशुमन व सृष्टि तृतीय स्थान पर रहे। मदर्स नॉन फायर कुकिंग कंपटीशन में भाग लेने वाली माताओं में निहारिका प्रथम स्थान पर रही तबस्सुम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मीनाक्षी तृतीय स्थान पर रही पिंकी, शिवा व रिचु की रेसिपी को भी सराहा गया।
कार्यक्रम का संचालन प्रियंका तेवतिया व चारु अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रधानाचार्य डा० निधि मलिक ने सभी बच्चों को गर्मी की छुट्टियों के लिए शुभकामनाएं देते हुए सावधानीपूर्वक छुट्टियां बिताने को कहा।