जनपद हापुड़ के आठ परिषदीय सरकारी स्कूल आदर्श स्कूल बनेंगे। जिले से आठ स्कूलों का चयन पीएम श्री स्कूल योजना में हो गया है।
पीएम श्री स्कूल योजना के तहत स्कूलों को आदर्श विद्यालय बनाया जाता है। योजना में जिले के आठ स्कूलों का चयन करने के लिए जिले के बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा प्रस्ताव भेजा गया था। अब शासन स्तर से विद्यालयों का चयन हुआ है।
जिले से आठ स्कूलों का चयन हुआ है। इनमें उच्च प्राथमिक विद्यालय हिम्मतनगर धौलाना, उच्च प्राथमिक विद्यालय मधापुर धौलाना, उच्च प्राथमिक विद्यालय टियाला कंपोजिट, उच्च प्राथमिक विद्यालय नान कंपोजिट, उच्च प्राथमिक विद्यालय अठसैनी गढ़मुक्तेश्वर, प्राथमिक विद्यालय हसुपुर, उच्च प्राथमिक विद्यालय हिम्मतपुर कंपोजिट, उच्च प्राथमिक विद्यालय खगोई कंपोजिट शामिल हैं।
स्कूलों में बच्चों के लिए सुविधाओं की बढ़ोत्तरी होगी पीएम श्री स्कूल योजना में स्कूलों के चयन होने के बाद बच्चों के लिए स्कूलों में विभिन्न सुविधाएं बढ़ेंगी। सुविधाओं की बढ़ोत्तरी होने से बच्चों को लाभ मिलेगा। लाईब्रेरी भी स्कूलों में बनेंगी।
हापुड़ बीएसए-अर्चना गुप्ता ने बताया कि जनपद से पीएम श्री स्कूल योजना में 8 स्कूलों का चयन हुआ है। योजना के तहत चयन होने के बाद स्कूल आदर्श विद्यालय के रूप में विकसित होंगे। स्कूलों में विभिन्न सुविधाएं बढ़ेंगी और स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को लाभ मिलेगा।