हापुड़ ईदगाह पर जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा और पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने विशेष रूप से शिरकत की। उन्होंने मुस्लिम समुदाय को ईद की शुभकामनाएं दीं। साथ ही त्योहार के शांतिपूर्ण आयोजन के लिए समुदाय की सराहना की।
ईद की नमाज के दौरान सोमवार को ईदगाह पर सुरक्षा के मद्देनजर चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात रही। पुलिस-प्रशासन और धर्मगुरुओं की अपील रंग लाई, पहली बार एक भी नमाजी सड़क पर नहीं बैठा। डीएम प्रेरणा शर्मा और एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह नमाज के दौरान ईदगाह के सामने खड़े होकर ड्रोन की मदद से निगरानी करते नजर आए।
दोनों अधिकारी नमाज पूरी कराने के बाद ही वहां से हटे। व्यवस्था बनने के लिए जनपद को सेक्टर और जोन में बांट कर पुलिसकर्मी तैनात किए। सोमवार को जिले भर में कड़ी सुरक्षा के बीच ईद की नमाज हुई। हापुड़ की ईदगाह पर इस दौरान एसपी के नेतृत्व में करीब 450 पुलिसकर्मी सुबह सात बजे से ड्यूटी पर पहुंचे। सादे कपड़ों में भी पुलिसकर्मी नमाजियों के बीच ड्यूटी देते रहे। पीएसी जवानों की एक कंपनी सुरक्षा में लगाईं। ऊंचाई वाली बिल्डिंगों पर रूफटॉप ड्यूटी में सशस्त्र जवान तैनात रहे। करीब पांच ड्रोन से निगरानी की गई।
एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह, जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा, एडीएम संदीप कुमार, एएसपी विनीत भटनागर, थाना प्रभारी मुनीश प्रताप लगातार पुलिस बल के साथ भ्रमणशील रहकर व्यवस्था बनाने में जुटे रहे। सुबह 7.45 बजे नमाज शुरू होने से ठीक पहले डीएम प्रेरणा शर्मा और एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह भी ईदगाह पर पहुंचे। दोनों अधिकारी ईदगाह श्रेत्र की व्यवस्था पर नजर बनाए रहे।
एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह के अलावा सीओ जितेन्द्र शर्मा फोर्स के साथ खड़े होकर आवश्यक दिशा निर्देश देते रहे। ईद की नमाज सफल समापन पर एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह और जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा ने मुस्लिम समुदाय को ईद की शुभकामनाएं दीं। साथ ही त्योहार के शांतिपूर्ण आयोजन के लिए समुदाय की सराहना की।