रमजान का माह अब अंतिम पड़ाव पर है और आज ईंद उल फितर का पर्व मनाया जाएगा। सद्भावना व उल्लास के पर्व पर खरीदारी के चलते बाज़ार में रौनक नजर आ रही है। बुधवार रात तक लोग खरीदारी में मशगूल रहे। रेडिमेड गारमेंट के अलावा किराना की दुकानों पर सबसे ज्यादा भीड़ नजर आई। ईंद को लेकर बुधवार को लोगों में उत्साह का माहौल नजर आया। बाजार में लोग पायजामा कुर्ता, टोपी, पठानी सूट की खरीददारी में व्यस्त रहे। वही किराना की दुकानों पर ड्राई फ्रूट के अलावा सेवई आदि की खरीददारी के लिए ग्राहकों की भीड़ लगी रही।
ईद के चांद के दीदार होते ही बुधवार को हर तरफ ईद की खुशियां छा गईं। ईद की मुबारकबाद का सिलसिला शुरू होने के साथ ही बाजार भी पूरी रात गुलजार रहे। ईद उल फित्र की चांद रात में शहर के मुख्य सभी बाजारों में रात भर खरीदारी से ईद की खुशियां बिखरती रहीं। इन बाजारों की दुकानों पर रात में भी मेला जैसी भीड़ जुटी। वहीं घरों में ईद पर सिवईयों की मिठास मुंह में घोलने के लिये पूरी रात तैयारियों में लगी रहीं।
बुधवार को रमजान के 30 रोजे पूरे कर चुके रोजेदार पूरे इत्मीनान के साथ ईद की छूटी हुई तैयारियों को रात भर में पूरा करने में लगे रहे।वाली गली। ईद की खरीदारी में रात भर बाजार गुलजार रहे। खुशियों के त्योहार ईद पर बच्चों से लेकर बड़ों तक में सबसे अलग दिखने की ख्वाहिश रहती है।
मुस्लिम बाहुल्य इलाकों के अलावा नगर के छोटी पाटिया मंडी, कोठी गेट, नई आबादी, पुराना बाजार आदि इलाकों में स्थित दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ लगी रही। फल की दुकानों पर भी ग्राहकों का जमावड़ा लगा रहा। वहीं महिलाएं और युवतियों की भीड़ ब्यूटी पार्लर में नजर आई। महिलाओं और युवतियों को लुभाने के लिए ब्यूटी पार्लर संचालकों ने भी लोकलुभावन पैकेज आफर किए हुए थे।