हापुड़। धीरखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र को हापुड़ में शामिल करने के लिए एसडीएम सदर उद्यमियों के बीच जाकर उनके समर्थन पत्र हासिल करेंगी। वहीं, जनप्रतिनिधियों से सहमति लेकर इस प्रस्ताव को प्रभारी मंत्री के साथ होने वाली बैठक और उसके बाद शासन को भेजा जाएगा।
मेरठ रोड पर हापुड़ जिला मुख्यालय से सिर्फ पांच किमी की दूरी पर स्थित धीरखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र है, जो मेरठ और हापुड़ जिले की सीमा पर स्थित है। यहां पर अधिक उद्योग हापुड़ के उद्यमियों ने लगाए हुए हैं। इसको लेकर डीएम अभिषेक पांडेय की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार की शाम करीब चार बजे से कलक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई। जिसमें धीरखेड़ा के उद्यमी सहित कई अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे। बैठक में धीरखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र की वर्तमान स्थिति को लेकर विचार-विमर्श हुआ।
आईआईए के अध्यक्ष शान्तुन सिंहल, सचिव पवन शर्मा और संजीव अग्रवाल ने कहा कि धीरखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र में अग्निशमन केंद्र की स्थापना की जाए। वहीं, धीरखेड़ा में सड़कों का निर्माण और जलनिकासी की व्यवस्था की जाए। इस पर डीएम ने कहा कि प्रतिदिन अग्निशमन विभाग की एक गाड़ी औद्योगिक क्षेत्र में खड़ी होगी।
सड़क और नाले के निर्माण के लिए लोक निर्माण विभाग व जिला पंचायत को निर्देश दिए गए। इसके अलावा धीरखेड़ा को हापुड़ में शामिल करने से होने वाले राजस्व के लाभ को लेकर डीएम ने रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही एसडीएम उद्यमियों के साथ बैठक करेंगी। इस बैठक में उद्यमियों से उनके समर्थन पत्र और बयान लिए जाएंगे।
जिससे कि शासन को मजबूत रिपोर्ट भेजी जा सके। वहीं, उद्योग बंधुओं की बैठक में एमजीआर औद्योगिक क्षेत्र व अन्य जगह की समस्याओं को दूर करने के निर्देश दिए गए। बैठक में सीडीओ हिमांशु गौतम, जीएसटी विभाग के सीटीओ अरविंद शर्मा, एएसपी विनीत भटनागर आदि मौजूद रहे।