हापुड़ /ब्रजघाट। गंगा नगरी में सीओ और एसडीएम द्वारा नाविकों को दी गई चेतावनी का असर दिखाई देने लगा है। अधिकांश नाविकों ने लाइफ जैकेट का प्रयोग कर श्रद्धालुओं को नौकायन कराया। इस दौरान सादी वर्दी में पुलिस भी उनकी निगरानी करती नजर आई। जैकेट न होने पर सख्त कार्यवाही करने की चेतावनी दी थी।
एसडीएम साक्षी शर्मा और सीओ स्तुति सिंह ने दो दिन पूर्व ही ब्रजघाट गंगा नगरी पहुंच कर सभी नाविकों को दिशा-निर्देश दिए थे कि श्रद्धालुओं को गंगा में नौकायन कराने के दौरान सभी नाविक लाइफ जैकेट का प्रयोग जरुर करेंगे। बिना लाइफ जैकेट गंगा में किसी भी सूरत में नावों का संचालन नहीं होने दिया जाएगा।
इस दौरान आदेश का पालन न करने वाले लोगों पर कार्यवाही करने की चेतावनी भी दी गई। चेतावनी का असर सोमवार को काफी हद तक देखने को मिला। गंगा में श्रद्धालुओं को सैर कराने के अलावा अस्थि विसर्जन के दौरान नाविकों ने लाइफ जैकेट का प्रयोग किया।
सीओ स्तुति सिंह ने कहा कि नाविकों और श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर ही यह कदम उठाया गया है। आदेश का पालन करना अच्छी बात है, समय-समय पर इसका निरीक्षण भी किया जाएगा।