जनपद हापुड़ के परिषदीय सरकारी स्कूलों के बच्चों का अधिगम स्तर प्रदेश में अव्वल आया है। कक्षा एक से लेकर तीन तक के बच्चों के लर्निंग आउटकम टेस्ट में रैंकिंग जारी हो गई है।
शासन के आदेश पर बच्चों का शैक्षिक अधिगम स्तर जानने के लिए पूर्व में लर्निंग आउटकम टेस्ट परीक्षा कराई गई थी। इसमें जनपद के सभी स्कूलों में कक्षा एक से लेकर आठवीं तक के बच्चों ने भाग लिया था। अब कक्षा एक से लेकर तीन तक के बच्चों के टेस्ट परिणाम घोषित हो गए हैं।
इनमें हापुड़ जनपद के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों ने प्रदेश से सभी बच्चों को पीछे छोड़ दिया है। रिजल्ट में हापुड़ के बच्चे प्रदेश में अव्वल ए हैं। ए प्लस 90 प्रतिशत से अधिक वाले 33 प्रतिशत, ए में 75 से 90 प्रतिशत के बीच के 14, बी ग्रुप में 19, सी ग्रुप में 13 और डी ग्रुप में 5 प्रतिशत जिले के बच्चे शामिल हैं।
हापुड़ बीएसए-अर्चना गुप्ता ने बताया कि लर्निंग आउटकम परीक्षा जिले में कराई गई थी। इसमें कक्षा तीन तक के बच्चों के परिणाम आ गए हैं। इसमें हापुड़ के बच्चों का शैक्षिक अधिगम स्तर प्रदेश में सबसे बेहतर आया है। इसके लिए सभी शिक्षक और प्रधानाध्यापक बधाई के पात्र हैं।