हापुड़ में अपर जिला जज व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव छाया शर्मा व अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सोनाली रत्ना द्वारा जिला कारागार डासना का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कारागार में हापुड़ के 945 अभियुक्त मिले। निरीक्षण के दौरान जेलर केके दीक्षित, डिप्टी जेलर ब्रिजेश सिंह व डिप्टी जेलर विजय गौतम उपस्तिथ रहे।
अपर जिला ज व प्राधिकरण सचिव छाया शर्मा द्वारा सबसे पहले बंदियों से पूछताछ की। जिसमें कई बंदियों ने बताया कि उनकी जमानत पूर्व में स्वीकार हो चुकी है। लेकिन गरीब होने के कारण वह जमानत दाखिल करने में असमर्थ है। जिसके चलते वह अभी भी कारागार में है। इसी दौरान महिला बैरक का भी निरीक्षण किया गया, महिला बैरक पुरूष बैरक से अलग है। महिला बन्दियों से पूछताछ की गयी, जिसमें बताया गया कि उसकी जमानत स्वीकार हो चुकी है। वह बहुत गरीब है, वह जमानती दाखिल करने में असमर्थ है। उन्होंने कहा कि प्राधिकरण उनकी मदद करेगी।
उन्होंने कहा कि जेल में निरुद्ध ऐसे बंदी जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं और पैरवी कराने के लिए निशुल्क अधिवक्ता की आवश्यकता है। वह सभी बंदी प्राधिकरण कार्यालय में मदद के लिए प्रार्थना पत्र प्रेषित कर सकते है। इस अवसर पर जेलर केके दीक्षित, डिप्टी जेलर ब्रिजेश सिंह व डिप्टी जेलर विजय गौतम, प्राविधिक स्वंयसेवक रितेश भाटी व पियूष त्यागी उपस्थित थे।