जनपद हापुड़ के पिलखुवा हाईवे-9 किनारे रामा अस्पताल के पास बृहस्पतिवार को ईको कार में आग लग गई। गनीमत रही की उसमें सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं। सूचना पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने जब तक आग पर काबू पाया, तब तक कार पूरी तरह से जलकर राख हो चुकी थी।
बुलंदशहर के थाना खानपुर क्षेत्र के गांव थौना निवासी बंटी कार चलाता है। हरियाणा के पंजाब खोड़ा में उसके ताऊ सुक्खन सिंह परिवार के साथ रहते हैं। बृहस्पतिवार को ताऊ की तबीयत खराब होने पर वह कार द्वारा उन्हें वहां से लेकर बीबीनगर के पास स्थित सटला अस्पताल दिखाने के लिए ला रहा था। कार में बंटी के अलावा ताऊ सुक्खन, भाई सुरेंद्र और एक मित्र सवार थे।
रामा अस्पताल के पास पेट्रोल पंप से बंटी में कार में सीएनजी लेकर, सवारियों को जैसे बैठाने लगा तभी कार में अचानक आग लग गई। कार से कूदकर लोगों ने जान बचाई। कुछ ही देर में कार में आग की लपटे उठने लगी। देखते ही देखते कार आग का गोला बन गई। मामले की सूचना दमकल विभाग को दी गई। सूचना पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने जब तक आग पर काबू पाया, तब तक कार पूरी तरह से जलकर राख हो चुकी थी।
पिलखुवा फायर स्टेशन प्रभारी सचिन बालियान का कहना है कि कार में शॉट सर्किट होने के कारण आग लगी थी। आग को बुझा दिया गया है। कार में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं। कार पूरी तरह से नष्ट हो चुकी है।