हापुड़ में वीर बजरंगी पवनसुत हनुमान का जन्मोत्सव मंगलवार को धूमधाम से मनाया गया। हनुमान जी के जन्मोत्सव पर रंग बिरंगी लाइटों और गुब्बारों से मंदिर सजे, शोभायात्राएं निकालीं, भंडारों का आयोजन हुआ। मंगल के दिन मंदिरों में संकट मोचन के दर्शन को भक्तों का सैलाब उमड़ा है। चारो तरफ जय श्री राम के जयकारों से संकट मोचन मंदिर गूंजे।
शहर के कलक्टर गंज हनुमान मंदिर, दिल्ली रोड बालाजी, गढ़ रोड हनुमान मंदिर समेत अन्य स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए और मंदिरों में हनुमान चालीसा, सुंदर कांड के पाठ किए गए। मंदिरों में बाबा को छप्पन भोग लगाकर विधि विधान से पूजन किया गया। तमाम हनुमान मंदिरों में बजरंगबली के जयकारे गूंजे।
बालाजी परिवार संकीर्तन परिवार द्वारा रेलवे रोड स्थित सेठ तुलाराम धर्मशाला में हनुमान प्रकट उत्सव मनाया गया। गाजियाबाद से पधारे भजन गायक रामकुमार लक्खा व पवन शर्मा ने भजन गाकर वातावरण भक्तिमय बना दिया। इस दौरान मनमोहक झांकी भी निकाली और 56 भोग लगाया है। इस मौके पर किशनचंद, बालकिशन, हरीश कुमार गर्ग, सुशील गोयल, मोनू गोयल, प्रवीण गोयल, अक्षत, सार्थक आदि मौजूद रहे।
गढ़ रोड स्थित श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर व दिल्ली रोड स्थित श्री बालाजी मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव मनाया गया। इस दौरान हनुमान चालीसा का पाठ किया गया और संकीर्तन कर बजरंगबली का गुणगान किया गया। भजन कलाकारों ने भजन गाकर वातावरण भक्तिमय बना दिया।