हापुड़ में गढ़ रोड सीएचसी के आपात वार्ड में लगी ईसीजी मशीन हर मरीज की रिपोर्ट पर मनीष नाम अंकित करती है। महीनों से ऐसी ही रिपोर्ट बांटी भी जा रही हैं। लेकिन अधिकारी इसमें संशोधन को तैयार नहीं हैं। क्योंकि परेशानी मरीज को ही झेलनी पड़ती है, चिकित्सक और अधिकारी पल्ला झाड़ लेते हैं।
दरअसल, पन्नापुरी निवासी अमित कुमार गर्ग ने ईसीजी कराई थी, जिसमें यह गलती सामने आई। मरीज ने एसडीएम से शिकायत की। जिसकी मंगलवार को जांच भी शुरू की गई। लेकिन मशीन में एक ही नाम फीड होने की बात कह दी गई। जबकि हर मरीज को अपने नाम की रिपोर्ट चाहिए होती है, क्योंकि बाहर दिखाने पर इस तरह की रिपोर्ट मान्य नहीं की जाती।
महीनों से मशीन ऐसी ही गलत रिपोर्ट निकाल रही है, लेकिन अफसरों पर इसका कोई फर्क नहीं पड़ता। अब मरीज की शिकायत के बाद मामले ने तूल पकड़ा तो तकनीकी खराबी को रोना रोकर पल्ला झाड़ा जा रहा है। उधर, मरीज अमित कुमार द्वारा 70 रुपये लिए जाने के आरोप पर अधिकारियों ने बताया कि 68 रुपये सरकारी शुल्क है, वहीं शुल्क उससे लिया गया था।सीएचसी अधीक्षक डॉ. दिनेश खत्री- ने बताया की आपात वार्ड में लगी मशीन में एक ही नाम फीड है, जिस कारण मनीष नाम की रिपोर्ट निकलती है। शिकायत करने वाले मरीज की रिपोर्ट सही दी गई थी, जिसकी जांच कर ली गई है। सिर्फ उस रिपोर्ट पर नाम ही गलत था।