हापुड़। बदलते मौसम से कान और गले में संक्रमण फैल रहा है। कान में संक्रमण से मरीज दर्द से तड़प रहे हैं, गले में छाले और नाक की एलर्जी भी परेशान कर रही है। जिला अस्पताल में ईएनटी की ओपीडी में रोजाना 120 से अधिक मरीज आ रहे हैं, बीमार मरीजों में बच्चों की संख्या अधिक है।
गर्मियों की शुरुआत से जैसे स्किन की समस्याएं बढ़ने लगती हैं वैसे ही बारिश के साथ इंफेक्शन बढ़ने लगता है। जैसे कि बारिश के मौसम में कान और गले में संक्रमण फैल रहा है। बारिश के मौसम में नाक और कान के मरीजों की संख्या बढ़ी है। बारिश का मौसम असल में फंगल, बैक्टीरियल और वायरल इंफेक्शन का मौसम है।
ईएनटी डॉ. महिनी सिंह कहना है कि बारिश में कान में पानी जाने से संक्रमण का खतरा अधिक रहता है। लापरवाही और साफ-सफाई का ध्यान न रखने से कान में दर्द, खुजली और बहने की समस्या हो जाती है। ओपीडी में रोज 100 से अधिक मरीज आ रहे हैं। इनमें से 10 से 15 फीसदी मरीज फंगस के कारण कान में दर्द और खुजली के पहुंच रहे हैं।
उन्होंने बताया कि गले में खराश और छाले की समस्या भी आ रही है। नाक में एलर्जी, साइनस की समस्या को लेकर भी मरीज ओपीडी में आ रहे हैं। ऐसे मरीजों को दवाओं के साथ ही सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है।