यूपी के मेडिकल कालेजों में बेहतर सुविधाएं के लिए ई-सुश्रुत सिस्टम हुआ लागू
लखनऊ। प्रदेश के मेडिकल कालेजों में मरीजों को इलाज की बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने के लिए ई-सुश्रुत हास्पिटल मैनेजमेंट इंफारमेशन सिस्टम (एचएमआईएस) शुरू किया गया है। इस ई-सुश्रुत सिस्टम का शुभारंभ सोमवार को उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने किया।
ई-सुश्रुत सस्टम से रोगियों की सहूलियतें बढ़ेंगी। उप मुख्यमंत्री ने बताया है कि पहले चरण में प्रदेश के 22 मेडिकल कॉलेजों में ई-सुश्रुत सिस्टम की शुरूआत की गई है।
इस साफ्टवेयर से रोगी पंजीकरण, भर्ती, डिस्चार्ज, एम्बुलेंस, खाना, दवाएं, चिकित्सकों का विवरण ऑनलाइन उपलब्ध होगा। साफ्टवेयर से रोगियों का पंजीकरण होने से काउंटर पर होने वाली असुविधा से निजात मिल सकेगी। यहां प्रतिदिन आने वाले हजारों मरीज लाभांवित होंगे।
मेरठ, नोएडा मेडिकल कालेज भी इसमें शामिल हैं। गोरखपुर, झांसी, कानपुर, प्रयागराज, आगरा, मेरठ, केजीएमयू, यूपीयूएमएस सैफई, जिम्स ग्रेटर नोएडा, लोहिया संस्थान, संजय गांधी पीजीआई, मिर्जापुर मेडिकल कॉलेज में हॉस्पिटल मैनेजमेंट इंफारमेशन सिस्टम की व्यवस्था की गई है।