हापुड़ शहर में बेलगाम घूम रहे ई-रिक्शों को काबू में करने के लिए आखिरकार यातायात पुलिस ने अभियान शुरू कर दिया है। शहर में ई- रिक्शा बेतरतीब दौड़ रहे है।मंगलवार को सड़क पर उतरी सीओ ने 46 ई-रिक्शों को यूनिक नंबर देकर इनके रूट निर्धारित किए हैं।
शहर में ई-रिक्शों से अक्सर जाम की स्थिति रहती है। जहां-तहां खड़े आड़े तिरछे ई-रिक्शा लोगों के लिए परेशानी का सबब रहते हैं। हापुड़ शहर की बात करें तो तहसील चौपला, मेरठ तिराहा और दिल्ली रोड पर रामलीला मैदान के सामने इन ई- रिक्शों के कारण जाम के हालात रहते हैं और वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।
ई-रिक्शा संचालकों की मनमानी रोकने के लिए इनके संचालन के लिए रूट निर्धारित किए गए हैं। मंगलवार को सीओ यातायात स्तुति सिंह सड़कों पर उतरीं और ई-रिक्शों को यूनिक नंबर आवंटित किए गए। पहले दिन 46 ई- रिक्शों को नंबर दिए गए। सीओ ने बताया कि प्रयास किए जा रहे हैं कि ई-रिक्शा चौराहों के आसपास न पहुंचे और अपने-अपने क्षेत्रों में ही इनका संचालन हो।