जनपद हापुड़ में शहर की सड़कों पर ट्रैफिक रूल तोड़ने के मामले में ई-रिक्शा ड्राइवर अब दूसरे वाहन चालकों को कड़ी टक्कर देते नजर आ रहे हैं। जिस तेजी से सड़कों पर ई-रिक्शों की तादाद बढ़ रही है, उससे कई गुना ज्यादा तेजी से ई-रिक्शा चालकों के द्वारा ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन के मामले बढ़ रहे हैं।
गढ़ रोड पर रविवार सुबह ई-रिक्शा के अंदर और ऊपर सब्जी से भरे बोरे लादकर और पीछे ठेला बांधकर बेखौफ चालक ने ई-रिक्शा को मालगाड़ी बना लिया। चालक को यातायात नियमों के उल्लंघन का कोई डर नहीं है। ई-रिक्शा चालकों को न यात्रियों की जान की परवाह है, न कानून का डर है।