जनपद हापुड़ में नए साल के जश्न के दौरान शराब पीकर उत्पात बचाया या वाहन चलाया तो रात हवालात में कटेगी। हर कोई नए साल की शुरूआत कुछ नए अंदाज से करना चाहता है।
स्थानीय पुलिस बल के साथ पुलिस की 13 अतिरिक्त टीमें सड़क पर गश्त करेंगी। पांच क्यूआरटी टीमें किसी भी विपरीत परिस्थिति के लिए तैयार रहेंगी।
नए साल 2023 के जश्न की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। खासकर युवाओं ने अपने अपने हिसाब से तैयारियां कर रखी हैं। युवा और बच्चों में नए साल के आगमन का विशेष उत्साह देखा जा रहा है।
लेकिन, इस बार भी नए साल आगमन का जश्न बंदिशों के साथ मनाया जाएगा। रात 12 बजे के बाद होटल और रेस्टोरेंटों में जश्न खत्म करना होगा।
एएसपी मुकेश मिश्रा ने बताया कि नए साल का जश्न शांति पूर्वक मनाने में किसी प्रकार की पाबंदी नहीं है। लेकिन इस दौरान हुड़दंग, शराब पीकर सड़कों पर वाहन चलाना पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। पूरे जिले में चेकिंग के लिए बैरियर लगाए गए हैं। इसके तहत हापुड़ शहर में सात स्थानों पर चेकिंग रहेगी।
इनमें मेरठ तिराहा, एसएसवी चौकी, तहसील चौपला, अतरपुरा चौपला, फ्रीगंज रोड तिराहा, पक्का बाग चौराहा, कचहरी के सामने शामिल हैं। तीन टीम शराब पीने वालों की जांच करेंगी।
रेस्टोरेंट, होटलों और क्लब का औचक निरीक्षण किया जाएगा। ऐसे स्थानों पर शराब पार्टियां पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेंगी।