हापुड़ में ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए जिले में खुले सभी 128 आरोग्य मंदिरों पर शुक्रवार को सीएचओ (कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर) ने ताला जड़ दिया। बिना बताए सभी गैरहाजिर हो गए। सीएमओ द्वारा कराए निरीक्षण में इसका खुलासा किया। ऑनलाइन उपस्थिति न लगाने वाले दिनों का वेतन काटने के आदेश दिए। जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में ऐसे सीएचओ की सेवा समाप्त करने का प्रस्ताव रखने की भी सीएमओ ने बात कही है।
गांवों में खुले उप स्वास्थ्य केंद्रों को आरोग्य मंदिर में बदला गया है। इन सभी पर सीएचओ की नियुक्ति की गई है। बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज कराने के आदेश हैं, लेकिन सीएचओ इसका विरोध कर रहे हैं। ऑनलाइन उपस्थिति के विरोध में सीएचओ केंद्रों से गैरहाजिर है। पिछले करीब 15 दिन से सीएचओ ने उपस्थिति तक नहीं लगाई।
शुक्रवार को ऑनलाइन उपस्थिति के विरोध में अचानक सभी सीएचओ ने आरोग्य मंदिरों पर ताला लगा दिया। ओपीडी भी नहीं की, जिस कारण ग्रामीणों को उपचार लिए बगैर ही वापस लौटना पड़ा। सूचना पर सीएमओ ने स्वयं व अपने अधीनस्थ अधिकारियों से केंद्रों का निरीक्षण कराया। मामले की गंभीरता पर समस्त सीएचसी का वेतन काटने के आदेश दिए। यह वेतन उस अवधि का कटेगा, जब से उन्होंने ऑनलाइन हाजिरी नहीं लगाई है। साथ ही इनकी सेवा समाप्ति का प्रस्ताव स्वास्थ्य समिति की बैठक में रखने की बात कही।
सीएमओ डॉ. सुनील त्यागी- का कहना है की निरीक्षण के दौरान समस्त आरोग्य मंदिर बंद मिले हैं। ऑनलाइन उपस्थिति न लगाने वाली अवधि का वेतन काटने के निर्देश दिए हैं। साथ ही सेवा समाप्ति की प्रस्ताव जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में रखा जाएगा।