टंकी के लिए पाइप लाइन बिछाने के लिए खोद डाली गली की सड़क, नहीं बनी टंकी
जनपद हापुड़ के धौलाना गांव दौलतपुर ढीकरी में जल जीवन मिशन योजना के तहत बनाई जाने वाली टंकी का अभी बनी भी नहीं है, लेकिन कार्यदायी संस्था ने गांव की गलियों के खड़ंजे और सीसी रोड उखाड़ दी है।
ग्रामीणों का कहना है कि टंकी के लिए पाइप लाइन बिछाई जानी है, इसके लिए गांव की गलियां पूरी तरह से खोद दी गई है। ग्रामीणों को रात में अधिक परेशानी होती है। वहां अंधेरा होने के कारण ठोकर लगकर ग्रामीण चोटिल हो चुके हैं।
टंकी के लिए जिस स्थान पर बोरिंग किया गया है वहां निर्माण कार्य अभी तक शुरू भी नहीं किया गया है। ठेकेदार अरविंद शर्मा का कहना है उन्हें पाइप लाईन बिछाने का कार्य मिला है गांव में खुदाई का कार्य पूरा कर पाइप लाईन बिछा दी गई है। क्षतिग्रस्त मार्ग को दुरुस्त कर 15 दिन में सभी मकानों के सामने कनेक्शन कर दिए जाएंगे।
ग्रामीण केपी सिंह ने कहा कि ठेकेदार ने खड़ंजा उखाड़ दिया है और उनको काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। इससे यहां ठोकरें लगने से काफी दिक्कत हो रही है।
शिवपाल सिंह सिसोदिया ने बताया कि खडंजा उखड़ने से यहां पानी भर रहा है, जो नींव के अंदर जा रहा है। यहां पानी भरने से बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ है।