जनपद हापुड़ में एटीएम में कैश खत्म हो गया। विजयदशमी पर ग्राहक एक एटीएम में कैश खत्म होने से दूसरे एटीएम के चक्कर काटने को मजबूर हो गए।
बुधवार में विजयदशमी को लेकर बैंकों का अवकाश रहा। ऐसे में कैश निकालने के लिए ग्राहकों के पास एकमात्र विकल्प एटीएम था, लेकिन दोपहर होते होते शहर के अधिकांश एटीएम खाली हो गए।
जिस कारण ग्राहकों की परेशानी झेलनी पड़ी। कैश निकालने के लिए पहुंचे लोगों को मायूसी हाथ लगी। ग्राहकों को एटीएम में कैश नहीं मिला। ग्राहक कैश की तलाश में एक एटीएम से दूसरे एटीएम पर पहुंचे।
जहां एटीएम पर कैश मिला वहां ग्राहकों की संख्या ज्यादा रही। कैश की कमी के कारण लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी। भारतीय स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक ने बताया कि ग्राहकों को कोई परेशानी नहीं हो, इसका ध्यान रखा जाता है।