हापुड़। बढ़ते तापमान का प्रभाव आंखों पर पड़ रहा है। आंखों में सूखापन के कारण एलर्जी, खुजली व दर्द की शिकायत बढ़ गई है। लोगों को पलक झपकाने में भी असुविधा हो रही है। जिला अस्पताल और सीएचसी में हर रोज 180 से ज्यादा मरीज पहुंच रहे हैं। जबकि, पहले यह संख्या 100 तक थी।
गर्मी के मौसम में सेहत को लेकर कई तरह की समस्याओं और चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। हीट स्ट्रोक का खतरा तो रहता ही है, साथ ही आंखों में ड्राई होना भी बड़ी समस्या है। गर्मी बढ़ने के साथ ही अस्पतालों में आंखों से संबंधित विभिन्न समस्याओं से जुड़े मरीज बढ़े हैं। खासतौर से आंखों में सूखेपन की समस्या लोगों को परेशान कर रही है।
सीएचसी के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. संजीव ने बताया कि गर्मी से आंखों में सूखापन और एलर्जी के मरीज बढ़ गए हैं। हवा के साथ उड़ने वाली धूल और पसीना आंखों पर दुष्प्रभाव डाल रहा है। इससे आंखों की नमी कम हुई है। आंखों में सूखापन की समस्या से मरीज सूजन, एलर्जी की शिकायत कर रहे हैं। इसमें लापरवाही न बरतें अन्यथा गंभीर हो सकती है। इस मौसम में एलर्जी के कण सक्रिय रहते हैं।
ऐसे मरीज दिन में चार से पांच बार आंखों को ठंडे व साफ पानी से धोएं और सलाह पर आंखों में दवा का प्रयोग करें। आंखों में एलर्जी, सूजन या सूखेपन की समस्या है तो धूप में कम निकले, जरूरी होने पर बाहर धूप का चश्मा लगाकर निकलें। उन्होंने बताया कि अस्पताल आने वाले मरीजों का बेहतर ढंग से इलाज किया जा रहा है। मरीजों को आई ड्रॉप के साथ चिकित्सक ठंडे पानी से आंख धुलने की सलाह दे रहे हैं।
गर्मी बढ़ते तापमान से बचाव :
- गर्मी में पर्याप्त मात्रा में पानी पीएं।
- तेज धूप और धूल-मिट्टी से आंखों की सुरक्षा के लिए बाहर निकलते समय चश्मा और टोपी का इस्तेमाल करें।
- घर आकर साफ रुमाल को ठंडे पानी में भिगोकर आंखों का सेक करें।
- आंखों को बार-बार खुजलाने से कॉर्निया में घाव व अल्सर हो सकता है।
- आंख में चुभन, जलन व खुजली होने पर चिकित्सक को दिखाएं।
- आंख में चुभन, जलन व खुजली होने पर चिकित्सक को दिखाएं।
- आंखों पर गंदे हाथ नहीं लगाएं, इससे आंखों में संक्रमण व खुजली की समस्या बढ़ सकती है।