जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में पवित्र सावन मास में निकलने वाली कांवड़ यात्रा को सफल और सुरक्षित बनाने के लिए पुख्ता इंतजाम किये जायेंगे। बरसात और कांवड़ यात्रा के मद्देनजर गंगा नगरी से लेकर नेशनल हाईवे और अन्य कांवड़ मार्गों पर बिजली के खंभों को प्लास्टिक की सीट से ढका जाएगा।
एसडीओ अंकित कुमार ने बताया कि 22 जुलाई से कांवड़ यात्रा शुरू हो जाएगी। गंगा नगरी में लाखों की संख्या में शिवभक्तों का आगमन होता है। इसके अलावा हरिद्वार, गोमुख से भी श्रद्धालु जल लेकर आते हैं। कांवड़ मार्ग पर बिजली के खंभे भी हैं।
बारिश के मौसम में बिजली के खंभों में करंट उतरने की संभावना होती है। ऐसी घटनाओं की रोकथाम व कांवड़ियों की सुविधा के लिए सभी खंभों को प्लास्टिक और पॉलीथिन से ढका जाएगा। ट्रांसफॉर्मर को जाली से कवर किया जाएगा ताकि कोई भी अप्रिय घटना न हो सके।