जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में बृहस्पतिवार को हुई झमाझम बारिश से हाईवे-9 कई स्थानों पर धंस गया है। जिससे वहां से गुजरने वाले वाहनों के लिए हादसे का डर बना हुआ है। रात के अंधेरे में कभी भी बड़ी घटना हो सकती है। जिससे कांवड़ यात्रा के दौरान शिवभक्तों को दिक्कत होगी, लेकिन एनएचएआई इस तरफ ध्यान नहीं दे रहा है।
हापुड़ से लेकर मुरादाबाद तक हाईवे चौड़ीकरण का कार्य किया जा रहा है। गढ़ में स्याना चौपला तक कागजों में कार्य पूरा हो चुका है। जबकि गढ़ में कई स्थानों पर सड़कें धंसी हुई है, वहीं कई स्थानों पर नाले भी नहीं बन पाए हैं। बारिश से और ज्यादा मुसीबत बढ़ गई है, हाईवे पर कई स्थानों पर सड़कें धंस गई है।
दिल्ली, मुरादाबाद, अमरोहा, गाजियाबाद, सीतापुर, बरेली समेत अन्य शहरों को आने जाने वालों के लिए इसी नेशनल हाईवे से आवागमन होता है, लेकिन एनएचएआई की कार्यदायी संस्था इस तरफ ध्यान नहीं दे रही है।
वहीं कांवड़ यात्रा भी शुरू हो गई है, सावन का महीने शुरू होते ही हर तरफ चहल-पहल नजर आती है कुछ समय बाद कांवड़ आनी शरू हो जाएँगी। वापसी के दौरान यह यात्रा पैदल ही तय करनी होती है। शिवभक्त पैदल चलने के अलावा वाहनों से भी आवागमन करते हैं। ऐसे में हादसे का डर बना हुआ है।
पीडी एनएचएआई अनुज कुमार जैन- ने बताया की इस संबंध में जांच के लिए टीम भेजकर धंसे हुए स्थानों की मरम्मत कराई जाएगी, जिससे किसी को आवागमन में परेशानी न हो सके।