पुरानी रंजिश के चलते लाठी-डंडों से युवक पर बोला हमला, गंभीर रूप से घायल हुआ युवक
हापुड़। थाना हाफिजपुर क्षेत्र के गांव गिरधरपुर तुमरैल में पुरानी रंजिश के चलते कुछ लोगों ने लाठी-डंडों से युवक पर हमला बोल दिया। गंभीर रूप से युवक को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया गया।
गांव गिरधरपुर तुमरैल निवासी अरुण कुमार ने वर्ष 2019 में गांव के कुछ लोगों ने उसके भाई संजय की गोली मारकर हत्या कर दी थी। मामले में दोनों पक्षों के बीच पुरानी रंजिश चली आ रही है।
शनिवार दोपहर उसका पुत्र ओमेंद्र ट्रैक्टर से गन्ने डालकर घर लौट रहा था। इसी दौरान रास्ते में घात लगाकर बैठे भूषण शर्मा, शिवकुमार, संदीप, निशांत, तुषार, रजनी व लव ने धारदार हथियारों और लाठी-डंडों से पुत्र पर हमला कर दिया। हमले में ओमेंद्र को गंभीर चोटें आई हैं।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल पुत्र को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी हालत को गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उसे मेरठ के एक अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है।
थाना हाफिजपुर प्रभारी निरीक्षक बृजेश सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर आठ आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।