जनपद हापुड़ में दहेज में बाइक की मांग पूरी न होने पर ससुरालियों ने विवाहिता को जमकर पीटा और तीन तलाक कहकर घर से निकाल दिया। पीड़िता ने परिजनों को आपबीती बताई, मामले में पीड़िता के पिता ने रिपोर्ट दर्ज कराई है।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मजीदपुरा निवासी अनवार ने बताया कि उसकी पुत्री रिहाना उर्फ सन्नों का निकाह वर्ष 2008 में मोती कालोनी के नौशाद के साथ हुआ था। निकाह दिए गए दान दहेज से ससुराल पक्ष के लोग खुश नहीं थे। शादी के बाद ससुरालीजन कम दहेज का ताना देने लगे और आरोपी दहेज में प्लॉट व बुलेट बाइक की मांग कर विवाहिता को प्रताड़ित करने लगे।
28 अगस्त 2023 को पति समेत ससुराल पक्ष के लोगों ने पुत्री को बेरहमी जमकर से पीटा। जानकारी होने पर वह अपनी पुत्री की ससुराल पहुंचा और ससुराल पक्ष के लोगों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन इसके बावजूद दहेज की मांग पूरी न होने पर नौशाद ने पुत्री को तीन तलाक कहकर घर से निकाल दिया। पुलिस से शिकायत पर डराते हुए हत्या की धमकी दी। पुत्री को लेकर वह अपने घर आ गया।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सतेंद्र सिंह ने बताया कि मामले में नौशाद, कल्लो, अमरीन और नज्जो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है।