जनपद हापुड़ के पिलखुवा नगर पालिका की लापरवाही के कारण सार्वजनिक शौचालयों की स्थिति बदहाल होने लगी है। गंदगी के कारण पहले से ही बुरा हाल रहता था, अब यहां पानी की भी व्यवस्था नहीं है। दुकानदारों के साथ राहगीर व ग्राहकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।
एक तरफ सरकार स्वच्छ भारत (Swachh Bharat Abhiyan) की ओर आगे बढ़ने का दावा कर रही है। खुले में शौच न हो इसके लिए शौचालय बनाए जा रहे हैं। वहीं जिम्मेदारों की लापरवाही के चलते कुछ सामुदायिक शौचालयों में अव्यवस्थाओं का बोलबाला हैं। शहर में एक दर्जन से अधिक सार्वजनिक शौचालय बने है। जिनमें से आधे की हालत खराब है। सार्वजनिक शौचालय देखरेख के अभाव में बदहाल स्थिति में हैं। गंदगी का अंबर होने के साथ शौचालयों में पानी तक की व्यवस्था नहीं है। शौचालयों के बाहर व अंदर फैली गंदगी के कारण लोग इनका प्रयोग करना तो दूर उनके पास भी जाने से कतराते हैं।
पालिका के अधिशासी अधिकारी इंद्रपाल सिंह ने बताया कि सार्वजनिक शौचालयों की रोजाना नियमित सफाई के आदेश दिए हुए है। जिनमें पानी की व्यवस्था नहीं है, वहां पर सबमर्सिबल लगवाकर व्यवस्था कराई जाएगी।