जनपद हापुड़ में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा एक अप्रैल से टोल की दरें बढ़ाई दी गई हैं। इससे बरेली, अलीगढ़, दिल्ली मार्ग पर जाने वाले यात्रियों की जेब पर झटका पड़ेगा।
जनपद हापुड़ डिपो से बरेली लखनऊ, दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद सहित अन्य रूटों पर कुल 105 बसों का संचालन किया जाता है। जिनमें से सबसे अधिक बसें बरेली, हल्द्वानी व लखनऊ रूट पर संचलित हैं। जबकि करीब 35 बसें नोएडा व दिल्ली रूट पर दौड़ती है और दस बस मोदीनगर व किठौर रूट पर संचलित है। जिनमें रोजाना हजारों यात्री सफर करते हैं।
दो माह पूर्व निगम द्वारा 25 पैसे प्रति किलोमीटर तककिराए में बढ़ोतरी की गई थी। लेकिब अब एक अप्रैल से भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा टोल दरें बढ़ने के कारण रोडवेज बसों में फिर से किराया बढ़ाने की तैयारी की जा रही है। टैक्स की कीमतें बढ़ने से किराए में पांच से दस फीसदी तक बढ़ोतरी होगी। रोजाना आने जाने वाले आम आदमी की जेब पर किराए का भार पड़ेगा।
सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक संदीप कुमार नायक- ने कहा कि टोल टैक्स की कीमतें बढ़ने से किराए में पांच से दस फीसदी तक किराये में बढ़ोतरी की जाएगी। बढ़े टोल के हिसाब से टिकट मशीन में किराया फीड किया जाएगा।