शहर और देहात के कई इलाकों में घंटों गुल रही बिजली, उपभोक्ता परेशान
हापुड़। रविवार रात शुरू हुई तेज बारिश ने जिले की बिजली आपूर्ति व्यवस्था की पोल खोल दी। 132 केवी मोदीनगर रोड स्थित बिजलीघर की आपूर्ति फेल हो जाने से उससे जुड़े सभी सब-स्टेशनों पर सप्लाई ठप हो गई। वहीं शहरी और देहाती क्षेत्रों में 40 से अधिक स्थानों पर बड़े फॉल्ट हुए, जिससे लोगों को 5 से 8 घंटे तक बिजली संकट झेलना पड़ा।
रात से ही शुरू हो गया संकट
रविवार रात करीब 12 बजे हुई तेज बारिश के दौरान ही लाइन में लगे इंसुलेटर फॉल्ट होने लगे, जिससे मोहल्लों की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। बिजलीघरों के फोन लगातार घनघनाते रहे। रात्रिचर गैंग को मौके पर भेजा गया, लेकिन भारी बारिश के चलते समय से फॉल्ट ठीक नहीं हो सके।
132 केवी बिजलीघर की आपूर्ति ठप
सुबह 4:15 बजे मोदीनगर रोड स्थित 132 केवी बिजलीघर की सप्लाई बंद हो गई। इससे जुड़े अतरपुरा बिजलीघर के फीडर नंबर 2 व 3, नवभारत पेपर मिल, चामुंडा पेपर मिल, और गोयना फीडर की आपूर्ति भी ठप हो गई। इन फीडरों की पेट्रोलिंग कई घंटे तक की जाती रही।
अधिकारियों का दावा: अब बहाल कर दी गई है आपूर्ति
अधीक्षण अभियंता एस.के. अग्रवाल ने बताया कि “बरसात के कारण तीनों डिवीजन में बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई थी। फॉल्ट सुधारने के बाद अब सभी बिजलीघरों से जुड़े क्षेत्रों में सप्लाई बहाल कर दी गई है।”
इन इलाकों में सबसे ज्यादा बिजली संकट:
- बुलंदशहर रोड: मजीदपुरा, आवास विकास, मोती कॉलोनी, नवाजीपुरा
- अन्य मोहल्ले: इंद्रगढ़ी, महताब गढ़ी, फूलगढ़ी, तगासराय, छज्जुपुरा, राजीव विहार, गोपीपुरा, सराय बसारत अली, रियाजुपुरा, कोठी गेट, खाई, नूरबफान गंज, माता मोहल्ला, कसेरठ बाजार, रफीकनगर, त्रिलोकीपुरम, अलीनगर, कोटला मेवतियान, दिल्ली गेट, गद्दा पाड़ा, जगदीशपुरम