हापुड़ में भीषण गर्मी में बिजलीघरों के ट्रांसफार्मर पूरा लोड नहीं झेल पा रहे हैं। इस कारण ट्रिपिंग, अघोषित कटौती और लोकल फॉल्ट से उपभोक्ताओं को बिजली सप्लाई नहीं मिल रही है। परेशान लोग सड़क पर उतर आए, अधीक्षण अभियंता कार्यालय से लेकर एक्सईन कार्यालय तक लोगों ने घेराव किया। बेबस अधिकारी सिर्फ आश्वासन देते गए, लेकिन रात तक भी सप्लाई व्यवस्थित नहीं हो सकी।
जिलेभर के बिजलीघरों पर ट्रिपिंग, अघोषित कटौती और फाल्ट संबंधी 250 से ज्यादा शिकायतें दर्ज करायी गई। जिन्हें निस्तारित करने में कर्मचारियों के भी पसीने छूट गए। जिले में पड़ रही तेज गर्मी से इंसान ही नहीं विद्युत निगम भी परेशान है। भीषण गर्मी के बीच जिले में स्थापित बिजली के ट्रांसफार्मर बढ़ा हुआ लोड नहीं झेल पा रहे और जल रहे हैं। गर्मी में दिन-रात पंखे, कूलर व एसी चलने के कारण लोड बढऩे से ट्रांसफार्मर जलने व खराब होने के मामले सामने आ रहे है।
दोपहर के समय हुए फाल्ट दुरुस्त करने में अधिक समय लगा। इस तरह की अव्यवस्था से उपभोक्ताओं में रोष पनपने लगा है। भीषण गर्मी के बीच बिजली कटौती से परेशान लोग सड़कों पर उतर आए। अभियंता व एक्सईन कार्यालय का घेराव किया। टाऊन हॉल बिजलीघर के बाहर लगा 630 केवीए क्षमता का बिजलीघर मंगलवार तड़के हांफ गया। इसे फुंकने से बचाने के लिए पहले बंद किया गया, जांच करने पर पता चला कि इसमें तेल बेहद कम है। दोपहर करीब 12 बजे तक तेल डालने का कार्य हुआ।
अधीक्षण अभियंता ने बताया कि फॉल्ट तत्काल दुरुस्त कराए जा रहे हैं। सप्लाई कम से कम प्रभावित हो इसका पूरा प्रयास है।