हापुड़ शहर में तापमान गिरने के साथ ही साइनस के मरीज बढ़े हैं, मरीजों को सांस लेने में परेशानी हो रही है। ईएनटी विशेषज्ञों की ओपीडी में हर रोज दस से अधिक मरीज पहुंच रहे हैं। इसके साथ ही कान में दर्द और गले में खराश है, निजी और सरकारी अस्पतालों की ओपीडी में हर आयु वर्ग के मरीजों में इस तरह की समस्याएं मिल रही हैं।
मौसम बदलने लगा है। अब ठंड शुरू हो गई है। इसके साथ-साथ ही अस्पताल में रोजाना साइनस के 10 मरीज आ रहे है। ईएनटी रोग विशेषज्ञ डॉ. मोहिनी सिंह ने बताया कि साइनस से परेशान मरीजों की नाक बार-बार बंद हो जाती है, जुकाम की समस्या लंबे समय तक बनी रहती है। आगे माथे पर दर्द बना रहता है, सांस लेने में मरीजों को परेशानी होती है। इन लक्षण के साथ हर रोज मरीज ओपीडी में आ रहे हैं।
फिजिशियन डॉ. अशरफ अली ने बताया कि हर आयु वर्ग के लोगों में साइनस की समस्या देखी जा रही है। बहुत से मरीजों को सांस तक नहीं आ रहा, ऐसे मरीजों को भर्ती करना पड़ रहा है। इसके साथ ही गले में संक्रमण के साथ कान में दर्द की समस्या लेकर भी मरीज आ रहे हैं। ऐसे मरीजों में बुखार भा उबर रहा है।
बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. समरेद्र राय ने बताया कि बच्यों में निमोनिया, कोल्ड डायरिया का असर अधिक है। हर रोज ओपीडी में करीब 40 मरीज आ रहे है। बच्चों को लेकर परिजन इस मौसम में सावधानी बरतें।