शीतलहर के चलते जिले के प्री-प्राइमरी और आंगनबाड़ी के बच्चों का अवकाश घोषित
जनपद हापुड़ में कंपकंपाती सर्दी और शीतलहर के चलते जिले में अग्रिम आदेशों तक प्री प्राइमरी और आंगनबाड़ी में अध्ययनरत छात्रों का अवकाश घोषित कर दिया गया है। आदेशों की अवहेलना पर कार्यवाही होगी।
जिले में 650 प्राइमरी स्कूल और 887 आंगनबाड़ी केंद्रों में करीब 25 हजार छात्र अध्ययनरत हैं। बीते पांच दिनों से जिले में कंपकंपाती सर्दी पड़ रही है। सुबह उठकर स्कूल तक जाने में बच्चों की कंपकंपी छूट रही हैं।
बच्चों की सेहत को ध्यान में रखते हैं, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने प्री प्राइमरी और आंगनबाड़ी में अध्ययनरत बच्चों का अवकाश घोषित कर दिया है।
डीएम के आदेश पर अवकाश घोषित किया गया है। आदेश समस्त स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों को भेज दिया गया है।
उधर, उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष देवेंद्र सिंह व जिला मंत्री नीरज चौधरी ने डीएम को ज्ञापन सौंपकर, समस्त परिषदीय स्कूलों में अवकाश घोषित कराने की मांग उठाई है। कड़ाके की सर्दी में छात्रों की सेहत को लेकर यह मांग उठाई गई है।
बीएसए-अर्चना गुप्ता ने बताया कि प्री प्राइमरी और आंगनबाड़ी में अध्ययनरत बच्चों का अवकाश घोषित कर दिया है। अग्रिम आदेश तक स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र इस श्रेणी में आने वाले बच्चों को स्कूल न बुलाएं। आदेशों की अवहेलना पर कार्यवाही होगी।