हापुड़ के मौसम में बदलाव से शरीर में दर्द, रक्तचाप गिरने के मरीज बढ़े हैं। पिछले कई दिनों से तेजी से मौसम में लगातार हो रहे बदलाव के कारण लोग बिमार होने लगे हैं। तापमान में उतार-चढ़ाव के कारण बुखार, सर्दी- जुकाम और खांसी, मांसपेशियों और पुरानी चोटों का दर्द उभर रहा है। निजी और सरकारी अस्पतालों की ओपीडी में ऐसे मरीजों की भरमार है। जिसमे बच्चे भी परेशान है।
फिजिशियन डॉ. प्रदीप मित्तल ने बताया कि इन दिनों शरीर में थकान और दर्द की समस्या लेकर मरीज अस्पताल आ रहे हैं। थर्मामीटर से जांच में बुखार नहीं निकल रहा है, फिर भी मरीजों में बुखार के लक्षण बन रहे हैं। जिन लोगों को कभी पहले चोट लगी थी, मुख्यत हड्डी की चोट में पुराना दर्द उबर रहा है। इसके अलावा बीपी गिरने वाले मरीजों की संख्या काफी बढ़ गई है। बीपी गिरने से ही थकान, चक्कर आना और उल्टियां लगने जैसे लक्षण आ रहे हैं।
बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. योगेश गोयल ने बताया कि बदलते मौसम में बच्चे नजला, जुकाम, खांसी और बुखार से पीड़ित हो रहे हैं। बच्चों में नजला, जुकाम के साथ बुखार भी बन रहा है। एक सप्ताह के अंदर इस तरह के मरीज बढ़े हैं।