हापुड़ में शनिवार को खराब मौसम ने और रेलवे लाइन पर चल रहे मरम्मत कार्य के चलते ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहा। जिससे ट्रेनों की चाल बिगाड़ गयी। ऐसे में यात्रियों को घंटों तक ट्रेनों का इंतजार करना पड़ा। चंपारण सत्याग्रह, गरीब रथ, मेमू सहित कई ट्रेनें घंटों की देरी से रेलवे स्टेशन पहुंची।
मौसम खराब होने के कारण शनिवार को ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहा। बापूधाम मोतिहारी से आनंद विहार टर्मिनल जाने वाली चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस सात घंटे, रक्सौल से आनंद विहार जाने वाली सत्याग्रह एक्सप्रेस दो घंटे, सहरसा से अमृतसर के बीच चलने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस चार घंटे की देरी सें पहुंची।
इसके अलावा मुरादाबाद से गाजियाबाद जाने वाली मेमू ट्रेन दो घंटे, प्रतापगढ़ से दिल्ली जाने वाली पद्मावत एक्सप्रेस एक घंटे, प्रयागराज से सहारनपुर जाने वाली नौंचदी एक्सप्रेस एक घंटे, कामा या से आनंद विहार जाने वाली साप्ताहिक एक्सप्रेस दो घंटे देरी से पहुंची। स्टेशन अधीक्षक अजब सिंह का कहना है कि खराब मौसम और रेलवे लाइन पर चल रहे मरम्मत कार्य के चलते ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो रहा है।