जनपद हापुड़ में अत्योदंय कार्ड धारकों का जून माह का अभी तक चना, नमक और तेल नहीं बांटा गया है। जिले के करीब 10 हजार लाभार्थियों को इसका लाभ न मिलने पर खाद्य आयुक्त ने हापुड़ जनपद के डीएसओ को नोटिस जारी किया है।
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत जिले में 2 लाख 25 हजार अंत्योदय कार्ड धारकों को जून माह मेंचना, नमक और तेल बांटा जाना था। लेकिन अक्तूबर तक भी केवल 2 लाख 15 हजार लाभार्थियों को ही इसका लाभ मिला है।
जबकि 10 हजार लाभार्थियों को चना, नमक, तेल नहीं बांटा गया हैं। इस पर खाद्य आयुक्त ने जिला पूर्ति अधिकारी राजेश कुमार को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है।
राजेश कुमार ने बताया कि दो लाख 25 हजार के सापेक्ष 2 लाख 15 हजार को चना, तेल, नमक बांटा जा चुका हैं। जबकि 10 हजार लाभार्थी इसे लेने ही नहीं आए है। खाद्य आयुक्त द्वारा नोटिस जारी किया गया है। इसका स्पष्टीकरण तैयार कर भेजा जा रहा है।