हापुड़ में नवजात और पांच साल तक के बच्चों को सूखी खांसी परेशान कर रही है। निमोनिया से पीड़ित बच्चे भी इस बार आसानी से ठीक नहीं हो रहे, बीमारी से उबरने में 20 से 25 दिन का समय लग रहा है। खांसी भी इतने ही दिनों में ठीक हो रही है।
बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. सचिन बंसल ने बताया कि इस बार बच्चों में निमोनिया और खांसी पहले की बीमारियों से अलग है। निमोनिया जैसे लक्षण आ रहे हैं। पहले एक या दो केस ही ऐसे आते थे, जब बच्चों का निमोनिया 15 दिन तक ठीक नहीं हो पाता था। लेकिन इन दिनों 80 फीसदी से अधिक बच्चों में निमोनिया ठीक होने में 25 दिन तक का भी समय ले रहा है।
उन्होंने बताया कि बच्चों की छाती में संक्रमण से उन्हें सूखी खांसी उठ रही है। सांस की नली में सूजन से बच्चे कराह रहे हैं और रातभर सो भी नहीं पा रहे। जो कुछ खाते हैं खांसी के कारण उल्टी कर देते हैं। बाल रोग विशेषज्ञों की ओपीडी में ऐसे बच्चों की भरमार है। ओपीडी और वार्ड में ऐसे बच्चों की संख्या बीते एक महीने में बढ़ी है।