जनपद हापुड़ में खानपान का सही ख्याल न रखने पर लोगों की हड्डियों का कैल्शियम सूख रहा है। मरीज चलने फिरने में लाचार हो रहे हैं। पैरों में सूजन बन रही है। लोगों को सीटी स्कैन तक कराने की नौबत आ रही है।
सीएचसी के चिकित्सक डॉ. ब्रह्मदयाल ने बताया कि खाने में प्रोटीन की घटती मात्रा, घी दूध का सेवन नहीं करने से गिरता कैल्शियम का स्तर और धूप में न निकलने की आदत मरीजों का स्वास्थ्य बिगाड़ रही है। बड़ी बात यह है कि 35 साल के आसपास के उम्र वाले भी बीमार हो रहे हैं। ऐसे मरीजों की अस्पतालों में संख्या बढ़ रही है। खानपान का सही ध्यान न रखने पर लोगों की हड्डियों का कैल्शियम सूख रहा है।
इन दिनों अधिक देर तक बैठकर कार्य करने वालों में पैर सूजने की समस्या भी देखने को मिल रही है। पैरों में दर्द की परेशानी बताने वालों का सिटी स्कैन कराने पर पता चला है कि उनके रीढ़ का कैल्शियम सूख रहा है। जिसके चलते पैरों में दर्द रहता है और चलना फिरना भी मुश्किल हो रहा है।
अस्पतालों में ऐसे मरीजों की संख्या बढ़ी है। ओपीडी में 35 से 40 मरीज ऐसे आ रहे हैं। चिकित्सकों के अनुसार धूप लेने पर शरीर को विटामिन डी मिलता है, जिसके कारण हड्डियों में कैल्शियम की मात्रा बढ़ती है। हमें धूप अवश्य लेनी चाहिए, अच्छी होती है। सुबह के समय की धूप जरूर लेनी चाहिए।
मौसम में बदलाव के दौरान अस्पताल की ओपीडी में आने वाले डायरिया के मरीज जरूर कम हो गए हैं। लेकिन वही वहीं, बुखार से पीड़ित मरीजों की संख्या भी अच्छी खासी रही। वायरल बुखार ने लोगो को जकड लिया है। इन दिनों वायरल बुखार तेजी से फैल रहा है। अस्पताल की ओपीडी में वायरल बुखार के मरीज बढ़ रहे हैं।