जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में कार्तिक पूर्णिमा मेले में श्रद्धालुओं की सुरक्षा में लगी पुलिस की मुस्तैदी की पोल ड्यूटी पर तैनात बताए जा रहे एक दरोगा ने खोल दी। मंगलवार की सुबह नगर में स्याना रोड स्थित बस स्टैंड के पास वर्दी में एक दरोगा नशे में धुत नजर आए।
गढ़मुक्तेश्वर में कार्तिक पूर्णिमा का मेला लगा हुआ है। मेले में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए यूपी पुलिस तत्पर है। लेकिन इसी बीच गढ़मुक्तेश्वर से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जो खाकी को शर्मसार करने के लिए काफी है। यहां एक दारोगा नशे में इतना धुत पड़ा मिला कि वह अपने पैरों पर खड़ा भी नहीं हो पा रहा था। किसी ने इस दारोगा का वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया। वायरल वीडियो में दरोगा नशे में सही ढंग से खड़े तक नहीं हो पा रहे हैं, जो अपना नाम और तैनाती स्थल भी नहीं बता सका।
सीओ आशुतोष शिवम का कहना है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो की जांच कराई जा रही है। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।