जिले में 17 जुलाई से सड़क सुरक्षा पखवाड़ा आयोजित किया जा रहा है। इसी क्रम में उप संभागीय परिवहन विभाग ने ड्रंकन ड्राइव एवं ओवर स्पीड के विरुद्ध अभिवन चलाया। इस दौरान यातायात नियमों को तोड़ने वाले 17 वाहन चालकों के चालान किए गए।
उप संभागीय परिवहन विभाग के पीटीओ आशुतोष उपाध्याय ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए 17 जुलाई से 31 जुलाई तक सड़क सुरक्षा पखवाड़ा आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अभियान के तहत शुक्रवार को ड्रंकन ड्राइव एवं ओवर स्पीड के विरूद्ध अभियान चलाया गया। इस दौरान कुल 17 चालान किए गए।
जहां फ्लाईओवर बने हुए हैं और चौड़े खुले सिग्नल फ्री रास्ते हैं। अक्सर इन रास्तों पर लोग तेज रफ्तार में गाड़ियां चलाते हैं। तेज रफ्तार में गाड़ी चलाने वालों को ट्रैफिक पुलिस ने चेतावनी दी है। कि अगर कोई व्यक्ति तय लिमिट से तेज रफ्तार में गाड़ी चलाता है तो पकड़े जाने पर उसका चालान होगा।
सड़कों पर ओवर स्पीडिंग और रैश ड्राइविंग करने वालों पर लगाम के लिए ट्रैफिक पुलिस ने ओवर स्पीड के विरुद्ध अभिवन चलाया है। इसके अलावा शहर के प्रमुख चौराहों व मार्गो पर यातायात के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए फोल्डर व लीफलेट वितरित किए गए।