हापुड़ बड़ौदा हिंदवान में स्वास्थ्य विभाग का ड्रग वेयर हाउस आठ करोड़ से बनकर तैयार हो गया है। 22 से 24 जनवरी के बीच प्रदेश स्तरीय टीम इसका निरिक्षण करेगी। जिसके बाद वेयर हाउस स्वास्थ्य विभाग को सौंप दिया जाएगा। इसके बाद इसमें दवाएं स्टोर करा दी जाएंगी। जिसके बाद अस्पतालों को भरपूर मात्रा में दवाएं मिल सकेंगी।
जिले के सरकारी अस्पतालों को दवाओं की उपलब्धता ड्रग वेयर हाउस से होती है। वर्तमान में दस्तोई रोड पर किराए के भवन में इसका संचालन हो रहा है। मानक के साथ यहां समझौता करना पड़ रहा है। मरीजों को अच्छी गुणवत्ता की दवाएं मिल सकें, इसके लिए विभाग ने अपना ड्रग वेयर हाउस तैयार कराया है।
बड़ौदा हिंदवान में वेयर हाउस का निर्माण पूरा हो चुका है। लेकिन इसमें मानक, संसाधनों की जांच के लिए 22 से 24 जनवरी के बीच प्रदेश स्तरीय टीम सत्यापन करेगी। प्रदेश के दो अन्य जिलों में भी यह टीम सर्वे करेगी। कुल मिलाकर स्वास्थ्य विभाग के हस्तांतरित होने के बाद से अस्पतालों को दवाओं की सुगम उपलब्धता रहेगी।
सीएमओ डॉ. सुनील त्यागी- ने बताया की ड्रग वेयर हाउस का निर्माण पूरा हो चुका है, शासन से 22 से 24 जनवरी के बीच टीम आएगी। इसके बाद इसमें दवाएं स्टोर करा दी जाएंगी। अस्पतालों को भरपूर मात्रा में दवाएं मिल सकेंगी।