हापुड़। नगर कोतवाली क्षेत्र के मोदीनगर रोड पर स्थित दुर्गा मेडिकल स्टोर पर मेडिकल स्टोर की आड़ में लंबे समय से नशे का धंधा चल रहा है। मेडिकल स्टोर संचालक युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ उन्हें नशे का आदि बना रहा है।
जानकारी के अनुसार अस्पतालों में ऑपरेशन के पहले अंग विशेष को सुन्न करने वाले एनेस्थीसिया, पेंटाजोसिन, ऑक्सीटोसिन के इंजेक्शन डॉक्टर के पर्ची के बिना मेडिकल स्टोर संचालक द्वारा बेचे जा रहे है। स्थानीय लोगों ने नशे का कारोबार करने वाले मेडिकल संचालक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। स्थानीय लोगों का आरोप है कि दुर्गा मेडिकल स्टोर संचालक मेडिकल स्टोर की आड़ में नशे के इंजेक्शन बेचकर युवाओं को नशे का आदी बना रहा है।
विशेषज्ञों की माने तो दुर्गा मेडिकल स्टोर संचालक द्वारा बेचे जा रहे यह इंजेक्शन बिना डॉक्टर की पर्ची के कोई भी दवा दुकानदार इसे नहीं बेच सकता। इसके बावजूद कोई बेच रहा है, तो यह गलत है। इंजेक्शन न मिलने पर शरीर कांपने लगता है। छोटे बच्चे को यदि यह इंजेक्शन दे दिया जाय तो उसकी सांस थम सकती है. वहीं इसके साइड इफेक्ट भी हैं।
ज्यादा मात्रा में लेने पर हार्ट फेल हो सकता है और किडनी की समस्या आ सकती है। बावजूद इसके दुर्गा मेडिकल स्टोर द्वारा इन इंजेक्शनों को बेचकर युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर उन्हें नशे का आदि बनाया जा रहा है।
स्थानीय लोगों ने मेडिकल स्टोर संचालक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और युवाओं की नसों में नशा घोलने वाले मेडिकल स्टोर संचालक के खिलाफ संबंधित विभाग के अधिकारियों से कार्रवाई की मांग की है।