जनपद हापुड़ में सोमवार शाम को फिर मौसम बिगड़ गया, हल्की बूंदाबंदी के साथ ठंडी हवाएं चली। बूंदाबंदी व ठंडी हवाओं के साथ तापमान में गिरावट हुई है। मंगलवार को भी आसमान में बादल छाए रहेंगे।
बरसात के साथ चली हवाओं ने भी किसानों को परेशान किया। बता दें कि इन दिनों गन्ने की बुवाई चल रही है, लगातार बरसात के कारण खेतों की नमी नहीं सूख रही, जिस कारण फसल की बुवाई प्रभावित हो गई है। तापमान में गिरावट से जहां लोगों को राहत मिली, वहीं किसानों की चिंता बढ़ गई। क्योंकि गेहूं की फसल को पहले ही काफी नुकसान हो चुका है।
गेहूं की फसल पक रही है, खेतों में कटाई भी लग गई है। लेकिन पिछले सप्ताह झमाझम बरसात ने फसल को प्रभावित कर दिया। बड़े रकबे में फसल जमीन पर लेट गई, सोमवार को फिर से बरसात हुई। ऐसे में जमीन पर लेटी फसल को काफी नुकसान हुआ। किसानों को चारों तरफ संकट से जूझना पड़ रहा है।
सोमवार को दिन में अधिकतम तापमान 31 डिग्री तक रहा, लेकिन बरसात के कारण तापमान में सात डिग्री तक की गिरावट आ गई। जिले में फसल क्षति को लेकर लगातार सर्वे जारी है, कृषि अधिकारी गेहूं की फसल में 16 फीसदी तक नुकसान बता रहे हैं, जिसके बढने की उम्मीद है।
कृषि वैज्ञानिक अशोक कुमार- का कहना है की लगातार बेमौसम बरसात बरसात से फसलों को नुकसान हो रहा है। मंगलवार को भी आसमान में बादल छाए रहने की आशंका है। जमीन पर लेटी फसल को बारिश से अधिक नुकसान है।