गढ़मुक्तेश्वर। बीते कुछ दिनों से गांवों में ड्रोन देखे जाने की खबरों और उससे जुड़ी चोरी की आशंकाओं के बीच रविवार को सादुल्लापुर लोधी गांव के जंगल में एक ड्रोन पड़ा मिला, जिससे इलाके में एक बार फिर दहशत और चर्चाओं का माहौल बन गया।
हालांकि, पुलिस जांच में स्पष्ट हुआ कि यह ड्रोन गांव के ही एक साइकिल मिस्त्री के 12 वर्षीय बेटे ने ऑनलाइन ऑर्डर कर के मंगवाया था, जिसे उड़ाने के दौरान रेंज से बाहर जाने पर वह जंगल में गिर गया।
ड्रोन देख ग्रामीणों में डर, पुलिस ने जांच शुरू की
ड्रोन मिलने की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और ड्रोन को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। ड्रोन मिलने के बाद, किशोर और उसके परिजनों को कोतवाली बुलाकर पूछताछ की गई। जांच में यह भी सामने आया कि बच्चे ने ड्रोन परिजनों से छिपकर ऑनलाइन खरीदा था और जब वह जंगल में गिरा तो डर की वजह से वह वहां से चुपचाप चला गया।
ड्रोन की अफवाहों से उपजे हालात
पिछले 10 दिनों से हापुड़ क्षेत्र के दर्जनों गांवों में रात के समय ड्रोन जैसी उड़ती वस्तुओं और चोरी की आशंकाओं की खबरें सामने आ रही थीं। इस दौरान कुछ गांवों में संदिग्धों की पिटाई की घटनाएं भी हुईं। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने गांवों में जागरूकता अभियान, रात्रि गश्त और जन संवाद कार्यक्रम शुरू किए हैं।
सीओ का बयान
सीओ वरुण मिश्रा ने बताया:
“सादुल्लापुर लोधी गांव में मिला ड्रोन एक खिलौना है, जिसे एक किशोर ने ऑनलाइन खरीदा था। इस मामले में आगे की जांच की जा रही है। ग्रामीणों से अपील है कि किसी भी प्रकार की अफवाह से दूर रहें और पुलिस को सही जानकारी दें।”
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()