हापुड़ में मौसम का रुख रोजाना बदल रहा है। कभी बादल के साथ तेज हवाएं चल रही हैं तो कभी चटक धूप खिल रही है। मंगलवार सुबह हुई बूंदाबांदी ने फिर से मौसम ठंडा कर दिया, लेकिन दोपहर में खिली धूप से मौसम फिर से गरमा गया। दो मार्च को फिर से बारिश का अनुमान है।
फरवरी माह समाप्ति की ओर है, ऐसे में मौसम को मिजाज रोजाना ही बदला दिखाई दे रहा है। सुबह और शाम की ठंड रह गई है। लेकिन तेज हवाओं के कारण कभी दिन में भी ठंड महसूस हो रही है। जिलेभर में मंगलवार को भी मौसम का मिज़ाज बदला नजर आया। मंगलवार सुबह करीब सात बजे बूंदाबांदी शुरू हो गई। तेज हवा भी चली, जिससे किसान चिंतित हो उठे। उन्हें बारिश होने का डर सताने लगा, लेकिन दोपहर होते ही बादल छूट गए और तेज धूप निकल आई। जिससे किसानों ने राहत की सांस ली।
बूंदाबांदी होने से तापमान गिर गया। अधिकतम तापमान सोमवार के मुकाबले एक डिग्री गिरकर 25 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम दस डिग्री दर्ज किया गया। बीच बीच में हल्के बादल भी छाए, लेकिन सूरज निकलने से ज्यादा देर तक नहीं दिख सके। इस सप्ताह में फिर मौसम बदलने का अनुमान है।
मौसम वैज्ञानिक डॉ.अशोक कुमार का कहना है कि अभी मौसम का मिजाज फिर से बदला दिखाई देगा। दो मार्च को भी बादल छाए रहने के साथ बारिश की संभावना बन रही है।