जनपद हापुड़ के पिलखुवा छिजारसी टोल प्लाजा पर अब लोकल फास्टैग रिचार्ज प्रत्येक माह की अंतिम तारीख तक ही काम करेगा, चाहें वह किसी भी तारीख में रिचार्ज कराया गया हो। टोल प्लाजा का संचालन करने वाली कंपनी नियम के अनुसार माह की अंतिम तारीख के बाद लोकल फास्टैग काम करना बंद कर देगा, और बिना रिजार्च कराए प्लाजा से गुजरने पर वाहन चालक को शुल्क भरना अनिवार्य होगा। इसी के चलते टोल प्लाजा पर मंगलवार को दूसरे दिन भी लोकल फास्टैग रिचार्ज करने वाले वाहन चालकों की लंबी कतार लगी रही।
छिजारसी टोल प्लाजा का संचालन अब क्यूब हाईवे कंपनी द्वारा किया जा रहा है। कंपनी नियम के अनुसार लोकल फास्टैग रिचार्ज के काम करने की अवधि प्रत्येक माह की अंतिम तारीख के रात 12 तक की होगी। माह की अंतिम तारीख की रात 12:01 मिनट पर वाहन के प्लाजा से गुजरने पर चालक को शुल्क भरना अनिवार्य होगा। टोल अधिकारी दो से पांच दिन में ऑनलाइन रिचार्ज करने की सुविधा जारी करने का दवा कर रहे हैं।
इसी के चलते मंगलवार को दूसरे दिन भी टोल प्लाजा पर लोकल फास्टैग रिचार्ज करने वालों की भीड़ लगी रही। वाहन चालक जल्दी रिचार्ज कराने के लिए सुबह आठ बजे ही टोल प्लाजा के काउंटर की खिड़की पर लाइन लगाकर खड़े हो गए।