जनपद हापुड़ के पिलखुवा में छिजारसी टोल प्लाजा पर चालक एवं मुसाफिरों को तीन घंटे तक भीषण जाम से जुझना पड़ा। वाहनों का लोड बढने के कारण हाईवे पर जाम लगा। चालक एवं मुसाफिरों को परेशनी का सामना करना पड़ा।
कार्तिक मेला एवं रविवार को लेकर लगातार तीन दिन अवकाश रहा। जिसके चलते दूरदराज नौकरी करने वाले लोग रविवार शाम को वापस जाने शुरू हो गए। इसी के चलते हाईवे पर वाहनों का लोड बढ़ गया, जिसके चलते टोल प्लाजा के दोनों ओर दो से ढाई किलोमीटर लंबी वाहनों की लाइन लग गई।
वाहनों का अधिक दबाव होने के चलते वाहनों की लंबी लाइन लगी थी और जाम की स्थिति बनीरही। छिजारसी टोल प्लाजा पर वाहन चालक तीन घंटे तक जाम से जूझते रहे। लोगों को जाम के कारण कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ा। जाम के चलते हाईवे पर वाहन रेंग-रेंग चले।
टोल प्लाजा छिजारसी प्रोजेक्ट प्रबंधक अमित कुमार- ने बताया की तीन दिन की खुरटरी के उपरांत रविवार शाम को हाईवे पर वाहनों की अधिकता बढ़ गई थी, अधिकारियों ने मशक्कत कर जाम को जल्द खुला दिया था।