पिलखुवा। हापुड़ को दिल्ली से जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 9 पर रविवार की शाम घंटों तक वाहन चालक जाम से जूझते रहे।
पिलखुवा से होकर गुजरने वाले इस राजमार्ग पर शाम 06 बजे से जाम लगना शुरू हुआ और यह जाम देर शाम 08 बजे तक बुरी तरह लग चुका था। वाहन सड़कों पर चीटीं की रफ्तार से सरक रहे थे।
जाम के कारण और मौसम में गर्माहट के चलते वाहनों में सवार लोगों के पसीनें छूट रहे थे। वाहनों में फंसे लोग किसी तरह जाम खुलने की कामना करने के सिवाय कुछ नहीं कर पा रहे थे। सभी को अपनी अपनी मंजिल पर पहुंचने की जल्दी थी, लेकिन जाम था कि खुलने का नाम नहीं ले रहा था।
ट्रैफिक पुलिस भी जाम में फंसे वाहनों का संचालन सुचारू करने के लिए जुटी हुई थी, लेकिन जाम में फंसे वाहन कुछ दूर ही रफ्तार पकड़ते और फिर जाम लग जाता। साप्ताहिक अवकाश के दौरान अपने रिश्तेदारों और परिचितों से मिलने के लिए निकले लोग जाम में फंसकर रह गए।