हापुड़ में नगर कोतवाली क्षेत्र के गांव अच्छेजा की पुलिया के पास कुछ लोगों ने चालक की बेरहमी से पिटाई कर दी, और बस में भी तोड़फोड़ की। जिसको लेकर बस मालिक की तहरीर पर पुलिस ने तीन नामजद समेत दस अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
नगर के स्वर्ग आश्रम रोड स्थित मोहल्ला विद्यानगर निवासी विक्रम सिंह ने बताया कि 13 सितंबर की रात लगभग पौने नौ बजे चालक रोहित उसकी बस में स्टाफ को लेकर नोएडा से हापुड़ आ रहा था। गांव अच्छेजा स्थित पुलिया के पास तरुण उर्फ फौजी, सचिन, शेंकी त्यागी समेत दस लोगों ने बस चालक को जमकर पीटा। आरोपियों ने बस में तोड़फोड़ शरू कर दी। मारपीट के दौरान आरोपियों ने चालक का मोबाइल भी छीन लिया।
सीओ जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर तीन नामजद समेत दस लोगों पर मारपीट कर बस में तोड़फोड़ करने की धारा 191(2), 126(2), 115(2) व 324(4) के तहत रिपोर्ट की है।