जनपद हापुड़ के धौलाना में डीजे बजाने को लेकर आये वाहन चालक के साथ चार युवकों ने मारपीट कर दी। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ितों ने चार लोगों के खिलाफ तहरीर दी है।
सौलाना निवासी प्रकाश चंद शर्मा ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि उनका ड्राइवर शादी समारोह में हापुड़ आया था। धौलाना निवासी युवकों ने कहा कि अभी डीजे और बजेगा। लेकिन विरोध करने पर आरोपियों ने ड्राइवर अंकित की पिटाई कर दी।
मारपीट की सूचना पर वाहन मालिक प्रकाश चंद शर्मा अपने दूसरे ड्राइवर अफजल के साथ मौके पर पहुंचा और आरोपियों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन आरोपियों ने उनपर भी धारदार चीज से हमला कर घायल कर दिया।
थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि अभी तहरीर मिली है घायलों को मेडिकल करा कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।